निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में जांच में भर्ती का दौर खत्म

0
141

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा मे भ्रमण इकाई द्वारा लगातार 18 वर्षों से आयोजित निशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आज गुरुवार को जांचों भर्ती का दौर खत्म हुआ जानकारी के अनुसार निशुल्क शिवम नेत्र चिकित्सा शिविर में 2 दिन में 1189 मरीजों का पंजीकरण हुआ और 415 मरीज आंखों के ऑपरेशन के लिए भर्ती किए गए शल्य चिकित्सा में 471 मरीजों का पंजीकरण हुआ और 112 मरीज भर्ती किए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में धनराज जोशी राजेंद्र खाड़ियां सिद्धेश गर्ग कल्पना मीणा जय माथुर पंकज जैन अनीता वर्मा सुभाष कुमार रवि टंडन सविता शर्मा सीमा बंसल योगेश चंदेरिया महेंद्र सांवरिया विकास कुमार तरुण अरोड़ा हिमांशु गोविंद रांकावत फैजल गोरी हिमांशु पांडे सौरभ जैन सभी डॉक्टरों ने अपनी समय प्रदान की निशुल्क शिविर में सेवा देने वाले अखिलेश कुमार जगदीश कुमार रविशंकर मोहन जाट सुमन चौधरी मुकेश कुमावत चंद्रप्रकाश ललिता लक्षकार अखिलेश चतुर्वेदी मोहन यादव मनोज कुमार मोहन यादव किशन सिंह रामस्वरूप महावर आदि ने सहयोग प्रदान किया सेवा संस्थानों ने इस मौके पर भर्ती मरीजों को फल वितरण किए निशुल्क चिकित्सा शिविर में 254 एक्स-रे 57 ईसीजी 165 सोनोग्राफी 4200 कि लेब में खून के साथ आदि की जांचे हुई

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।