विश्व वन दिवस के उपलक्ष्य में रोट्रैक्ट क्लब ने किया पौधारोपण

283
-11 गुलाब के पौधे लगाकर लिया सार संभाल का संकल्प
हनुमानगढ़। रौट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा विश्व वन दिवस के उपलक्ष्य में जंक्शन तिलक सर्किल पर 11 गुलाब के पौधो लगाकर उसकी सार संभाल का जिम्मा लिया। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा 11 सप्ताह तक पौधारोपण के लिये गये संकल्प को पूर्ण करने के लिये रोटैक्ट क्लब कार्य कर रहा है। रोटरी क्लब के सचिव हेमन्त गोयल व कोषाध्यक्ष आशु गर्ग ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के तहत रोटरी क्लब द्वारा 11 सप्ताह तक शहर के अलग अलग पार्को में पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया है जिसमें रोटैक्ट क्लब के युवा कार्यकर्ताओं ने पूर्ण करने का जिम्मा लिया है। उन्होने बताया कि रोटैक्ट क्लब द्वारा इस जिम्मेदारी को लेने की सराहना रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने की। ज्ञात रहे कि गत रविवार को जिला क्रिकेट क्लब में 21 पौधे लगाये गये थे, अब तक रोटैक्ट्र क्लब द्वारा अब तक 50 से अधिक पौधे लगाये जा चुके है और उनकी हर सप्ताह सार संभाल भी की जा रही है। रौटैक्ट क्लब के कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बढ़ रहे प्रदुषण व युवाओं में पौधारोपण के प्रति जागरूकता लाने के लिये रोटैक्ट क्लब ने यह जिम्मा लिया है। उन्होने बताया कि रोटैक्ट क्लब के सदस्य उक्त पौधों को लगाकर प्रत्येक रविवार उनकी सार सम्भाल भी करेगे। इस मौके पर रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष अश्पनी गर्ग आशु, सचिव हेमन्त गोयल, नवीन खत्री, कुनाल गोयल, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, सचिव गौरव गर्ग, शुभम कात्याल, संजीव गिल्होत्रा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।