रोट्रेक्ट क्लब ने पुलिसकर्मियों को वितरित किया ज्यूस व सेन्डविच

0
289
हनुमानगढ़। रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने शुक्रवार को कड़कड़ाती धूप में लगातार तैनात पुलिसकर्मियों के लिए ज्यूस व सेन्डविच का वितरण किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन कुनाल गोयल  ने बताया कि पिछले पूरे लॉकडाउन अवधि में और इस वर्ष जन अनुशासन पखवाड़े एवं लॉकडाउन में तपती धूप, गर्मी और लू में सड़कों पर आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को ज्यूस ओर सेन्डविच व आमजन को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। क्लब कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि क्लब के सदस्य रोजाना अलग-अलग जगह पर तैनात पुलिसकर्मियों को ज्यूस व सेन्डविच का वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए क्लब के युवा सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेदारियां लगाई गई है जो निरंतर इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु  ने कहा कि राज्य सरकार को आमजन की सुरक्षा में जन अनुशासन पखवाड़े का फैसला करना पड़ा है। इसेे सफल बनाने में हम सबको जुट जाना चाहिए। अगर हमने पखवाड़ा भर लाॅकडाउन का गाइडलाइन के अनुरूप पालन कर लिया तो यकीनन कोरोना महामारी पर यह बड़ा प्रहार होगा। इससे मरीजों की संख्या कम होगी और आॅक्सीजन और अन्य संसाधनों की कमी के कारण परेशान हो रहे लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर  नवनीत खत्री, कुनाल गोयल, अध्यक्ष अमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, सचिव गौरव गर्ग, अश्वनी गर्ग आशु, गर्वित गोयल, पारस गर्ग व अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।