हनुमानगढ़। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन के चावला नर्सिंग होम में निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष केएल गर्ग ने दी। उन्होने बताया कि 6 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ, फोर्टिस एस्काॅटर््स हाॅस्पिटल जयपुर के डाॅ. निखिल मेहता शिविर में अपनी सेवाएं देगे। क्लब सचिव हेमन्त गोयल ने बताया कि असामान्य रहन-सहन तथा खान-पान की वजह से यह कैंसर जैसी बीमारी तेजी से फैल रही है। उक्त शिविर का आयोजन आमजन को इस बीमारी से बिना घबराये इसके प्रति जागरूक करने के लिये किया जा रहा है। उन्होने बताया गया यह बीमारी भयावह जरूर है, मगर यह लाइलाज नहीं है। शुरुआती दौर में इसका पता चलने पर कैंसर का सफल इलाज होता है। इसे बचाव के लिए तंबाकू तथा धूम्रपान से दूर रहने, भोजन में फल-सब्जी का अधिक इस्तेमाल करने, शरीर का वजन संतुलित रखने नियमित शारीरिक व्यायाम करने के लिये भी जागरूक किया जायेगा। प्रोजेक्ट चैयरमैन बीके चावला ने बताया कि आमजन को जागरूक करने व उनके इलाज के लिये डाॅ. निखिल मेहता प्रत्येक माह के पहले शनिवार को चावला हाॅस्पीटल में अपनी सेवाएं देगे। ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।