रोटरी क्लब ने लगाया आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

0
179

हनुमानगढ़। आधुनिक समय में जिले में धीमी गति से बढ़ रही अपराधिक, चोरी व नशे की घटनाओं से बचाव के लिए बच्चों को बचपन से ही तैयार करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा 9 मार्च से 16 मार्च तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। शिविर के तहत 7 साल से अधिक उम्र के बालक बालिकाओं को रोटरी क्लब भवन में उक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष कमल जैन एवं सचिव बलजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त शिविर में एन आई एस कोच रवि सिंह एवं कोच शंकर सिंह नरूका विद्यार्थियों को तालु, वुशु, किक बॉक्सिंग, बॉक्सिंग खेल की आत्मरक्षा तकनीक से अवगत करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह तक विद्यार्थियों को विभिन्न आत्मरक्षा गुर दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक सिंगला, नरेश गर्ग ,सुरेंद्र सैनी, आशीष गोयल, एडवोकेट राजीव चौधरी ,पदम सिंह, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष आशीष गुप्ता, कुनाल गोयल, नवीन खत्री , इंटरेक्ट क्लब अध्यक्ष बख्तावर सिंह, रुद्राक्ष भादू सहित अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।