रोटरी क्लब ने किया निःशुल्क  केंसर परामर्श शिविर का आयोजन*

286
हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन के चावला नर्सिंग होम में निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ, फोर्टिस एस्काॅटर््स हाॅस्पिटल जयपुर के डाॅ. निखिल मेहता ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ केएल गर्ग, विशिष्ठ अतिथि लायंस क्लब हनुमानगढ़ के अध्यक्ष लायन मोहित बलाड़िया थे  शिविर का शुभारम्भ अतिथियों व क्लब के सदस्यों द्वारा विधिवत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर से पूर्व आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष डाॅ. केएल गर्ग ने कहा कि कैंसर के प्रति अनेकों भ्रांतियां फैली हुई है जिससे आमजन घबरा जाता है। उन्होने कहा कि कैंसर से घबराने की जरूरत नहीं है, यह बीमारी लाइलाज नहीं है और इसी चीज की जागरूकता के लिये क्लब द्वारा उक्त शिविर का आयोजन किया गया है। प्रोजेक्ट चैयरमैन डाॅ. बीके चावला ने बताया कि कैंसर ऐसा रोग है जिसके लक्षण सामान्यत देरी से दिखाई पड़ते हैं. कई बार लोग इसकी गंभीरता और जटिलता का अंदाजा लगाने में चूक जाते हैं. शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन या कड़ापन, न भरने वाला घाव, स्तन में सूजन और चार से छह सप्ताह तक लगातार पतले दस्त की शिकायत आदि कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. इसको लेकर तुंरत चिकित्सक से जांच कराकर सलाह लेनी चाहिए। विशिष्ठ अतिथि लायन मोहित बलाडिया ने रोटरी क्लब के सेवाकार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे परामर्श शिविर से आमजन में जागरूकता आयेगी ओर ऐसी बीमारी को बढ़ने से पहले ही उसपर विराम लगाया जा सकेगा और आमजन अपने स्वास्थय के प्रति गंभीर होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेषज्ञ डाॅ. निखिल मेहता ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के मुंह के अंदर या मुंह के बाहर किसी तरह का जख्म है या फोड़ा है तथा वह जख्म या फोड़ा ठीक नहीं हो पा रहा है या चमड़ी पर किसी तरह का गांठ हो गया हो और उसके आकार में वृद्धि हो रही हो जिन्हें कैंसर के लक्षण में शामिल किया जाता है।
उस स्थिति में मरीज को तुरंत निकटतम सरकारी अस्पताल में चिकित्सकीय सलाह लेना चाहिए। क्लब सचिव हेमंत गोयल व कोषाध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु ने बताया कि उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य कैंसर पीड़ित लोगों की संख्या में कमी करना साथ ही लोगों में कैंसर के लक्षणों को पहचान पाने के लिए प्रयास करना, उनमें जागरूकता बढ़ाना, लोगों को शिक्षित करना तथा सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को दुनियां भर में इस बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार करना है। उन्होने बताया कि आज के शिविर में अनेकों मरीजों की जांच गई। आमजन को जागरूक करने व उनके इलाज के लिये डाॅ. निखिल मेहता प्रत्येक माह के पहले शनिवार को चावला हाॅस्पीटल में अपनी सेवाएं देगे। शिविर के समापन पर क्लब के सदस्यों ने शिविर में सेवा देने कैसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. निखिल मेहता को शाॅल उढाकर व श्रीफल देकर सम्मानित किया।  इस मौके पर क्लब सचिव हेमन्त गोयल, कोषाध्यक्ष आशु गर्ग, सदस्य बलजिंदर सिंह, रोट्रेक्ट क्लब के नवनीत खत्री ने अपनी सेवाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।