रोटरी क्लब हनुमानगढ़ के सामाजिक कार्य सभी के लिये मिसाल – विजय अरोड़ा

392

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला गवर्नर विजय अरोड़ा व असिस्टेंट गवर्नर केएल मील का हनुमानगढ़ पहुंचने पर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब हनुमानगढ़ के अध्यक्ष डॉ केएल गर्ग की । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।  कार्यक्रम में क्लब कोषाध्यक्ष आशु गर्ग ने क्लब गायत्री मंत्र का उच्चारण कर सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में रोटरी सदस्य बलजिंद्र सिंह की बेटी अलीन और प्रांशु ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का परिचय सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। अध्यक्ष केएल गर्ग व सचिव हेमंत गोयल ने उनके कार्यकाल में क्लब द्वारा किए गए कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट पेश की। अध्यक्ष केएल गर्ग  ने कहा कि रोटरी क्लब हनुमानगढ़ का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता करना है। इसी उद्देश्य से उनके द्वारा क्लब की टीम को साथ लेकर पूरा वर्ष सामाजिक कार्य किए गए। इसमें उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिये मेडिकल कैम्प, कैंसर जागरूकता शिविर व उपचार कैम्प,  कोरोना महामारी से बचाव के लिये एन95 मास्क वितरण, जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण, राजकीय चिकित्सालय में वेल्टीनेटर , रक्तदान कैंप तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण सहित अन्य कार्य करवाए गए।

इसके साथ ही कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवारों की सहायता की। उन्होंने कहा कि वह क्लब के साथ जुड़े रहकर हमेशा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे तथा समाज के अन्य लोगों को भी इन कार्यों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे।  इस दौरान अध्यक्ष डॉ केएल गर्ग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को जिला गवर्नर विजय अरोड़ा एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बखूबी सराहा और उन्हें शुभकामनाएं दी। जिला गवर्नर विजय अरोड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा अध्यक्ष डॉ केएल गर्ग व सचिव हेमंत गोयल के नेतृत्व में किए गए सामाजिक कार्य एक मिसाल हैं तथा इससे क्लब के अन्य सदस्यों एवं आने वाली टीम को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर को रोटरी न्यूज़ में विशेष स्थान मिला। इसी के साथ क्लब अध्यक्ष डॉ केएल गर्ग की पोतियों द्वारा वाशनिंग हेंड थीम के तहत आमजन को जागरूक करने के विशेष प्रयास की सराहना की। इस मौके पर क्लब के साथ जुड़े नये सदस्य डॉ एस पी बराड़, अतुल गुम्बर, लक्की बंसल, आशीष गोयल आशु को जिला गवर्नर विजय अरोड़ा द्वारा रोटरी पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण करवाई गई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वर्षभर उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले सदस्यों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कर्नल राजेन्द्र शर्मा ने आये हुए अतिथियो का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन बलजिंदर सिंह ने किया। इस मौके पर क्लब सदस्य कर्नल राजिन्दर शर्मा, एडवोकेट जे पी गर्ग, कमल जैन, बलजिंद्र सिंह, सुरेन्द्र सैनी,हरपाल राय गर्ग,रामेश्वर कुमावत, जितेश गोयल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।