रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी का मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार

235

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी के द्वारा शुक्रवार को मानवाधिकार दिवस पर रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में क्लब से सदस्य अधिवक्ता अमित महेश्वरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे.। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष रामेश्वर लाल कुमावत ने मानवाधिकारों की जरुरत के बारे में बताते हुए की। मुख्या वक्ता अमित महेश्वरी ने मानवधिकार के महत्व को बताते हुए इसके इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक घुमंतू प्राणी से सामूहिक के रूप में परिवर्तित हुआ और फिर समूह में नियमों व अधिकारों की व्यवस्था ने मानवाधिकारों को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि प्राकृतिक रूप से मानव एक शिकारी ही है परन्तु सभ्यता के विकास के दौरान, शुरुआत में कुनबों में, फिर गांवों में, शहरों में और फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समान मानवाधिकारों की आवश्यकता महसूस हुई. तत्पश्चात 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समान मानवाधिकारों को लागू किया गया.। कार्यक्रम के अंत में रोटरी जिला 3090 के जिला सचिव (रिपोर्टिंग) व इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन आदित्य गुप्ता ने विद्यार्थाेयों को रोटरी क्लब के उद्दश्यों व इसके द्वारा किये जाने वाले कुछ प्रकल्पों के बारे में बताया एवं अंत में महाविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद किया.। मंच सं्चालन महाविद्यालय प्राचार्य डा. संतोष राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम के महाविद्यालय के निदेशक करणवीर चौधरी भी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।