पेंसिल अभियान के तहत रोटरी क्लब ने बच्चों को बांटी बीज युक्त पेंसिल

420

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा पेंसिल अभियान के तहत जंक्शन के एनपीएस स्कूल में पेंसिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब के सदस्यों ने बच्चों को पेंसिल का वितरण किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा पेंिसल अभियान के तहत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अभियान के तहत बच्चों को पेंसिल दी जा रही है उसके पीछे रबड़ के पास पौधे के बीज डाले गये है व बच्चों को जागरूक करते हुए पेसिंल खत्म होने के बाद उस पेंसिल के अंतिम हिस्से को जमीन में लगाकर उसकी देखरेख करने के लिये प्रेरित किया गया है। जिससे कि वह बीज एक पौधा बनकर प्रकृति का संरक्षण हो सके। प्रोजेक्ट चौयरमैन डॉ. पीसी बंसल ने बताया कि उक्त अभियान को चलाने का मुख्य उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना व पौधे के महत्व को समझाना है। उन्होने बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक बच्चा एक वर्ष अवश्य लगायेगा व उसे अपने साथ साथ बड़ा होते देखेगा जिससे उसमें प्रकृति के संरक्षण की इच्छा बढ़ेगी और पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य पूर्ण हो सकेगा। उन्होने बताया कि रोटरी क्लब विभिन्न स्कूलों में जाकर उक्त अभियान को चलायेगा। क्लब सचिव बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त अभियान की अगली कड़ी में बच्चों को उक्त लगाये पौधे के एक वर्ष बाद उसके साथ सेल्फी करके विद्यालय प्रबंधन के माध्यम से क्लब को भेजने का आह्वान किया गया है जिसके पश्चात चयनित बच्चों को पुरूस्कृत भी किया जायेगा। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष कमल जैन, सचिव बलजिन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक समिति सदस्य राधेश्याम लखोटिया, सतीश नागपाल, रमेश गर्ग, जेपी गर्ग, नरेश गर्ग, सुरेन्द्र सैनी, केशव शर्मा, हेमन्त गोयल, पीसी बंसल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।