रोटरी क्लब एवं रोट्रेक्ट क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

0
301
 – 83 यूनिट रक्त संग्रह
हनुमानगढ़ । जंक्शन के रोटरी क्लब भवन में रविवार को रोटरी क्लब  एवं रोट्रेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के अंतर्गत दोनों संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए करीब 83 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक सीएमएचओ ज्योती धींगडा, समाजसेवी प्रो सुमन चावला, रोटरी क्लब अध्यक्ष कपूरी लाल  गर्ग, रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष अमन गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट चेयरमैन जितेश गोयल व  गौरव गर्ग ने की। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में विशेष रुप से करोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा गया ।   रोटरी भवन में आयोजित उक्त कैंप में रोटरी क्लब के नेतृत्व में रोट्रेक्ट क्लब के युवा कुणाल गर्ग, आशीष गुप्ता, नवनीत खत्री, गर्वित गोयल ने व्यवस्थाए संभाली। उक्त शिविर में लाइफलाइन ब्लड बैंक के अधिकारियों ने अपने संपूर्ण स्टाफ के साथ इस पुनीत कार्य को संपन्न करवाने में सहयोग दिया। शिविर में रोटरी क्लब के सदस्य रामेश्वर कुमावत ने जोड़े सहित अपनी धर्मपत्नी चंदन ज्योती के साथ रक्तदान किया। रोटरी क्लब एवं रोट्रेक्ट क्लब के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सहयोग करने वाले सहयोगियो व रक्तदाताओं को सम्मानित किया। शिविर के दौरान कुछ लोगों में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए रक्तदान के फायदे को बताकर उन्हें जागरूक किया और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष कपूरी लाल गर्ग एवं सचिव हेमंत गोयल ने बताया कि रोटरेक्ट क्लब द्वारा यह पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रोटरेक्ट क्लब से प्रेरणा लेकर शहर के अन्य युवाओं के संगठनों को भी ऐसे नेक कार्य में सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ वीके चावला ने रक्तदान शिविर की सराहना की और सभी को रक्तदान अवश्य करने का आह्वान किया। इस विशाल रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में रोटरी क्लब के कर्नल राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, डॉ पीसी बंसल, कमल जैन, रमेश गर्ग, हेमंत गोयल, आशु गर्ग, नरेश गर्ग, बलजिंदर सिंह, हरपाल राय गर्ग, सुरेन्द्र सैनी, लायंस क्लब से राधेश्याम सिंगला, लायंस क्लब अध्यक्ष मोहित बलाड़िया, अजय ज्याणी, युवा नेता अमित सहू का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में अमर नायक ने 86 वी बार रक्तदान किया। ज्ञात रहे कि अमर सिंह नायक का नाम गिन्निज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे अधिक रक्तदान करने के लिए दायर है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।