रोटरेक्ट क्लब ने जांची आमजन की शुगर, दिया उचित परामर्श

0
89

हनुमानगढ़। रोटरेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा आजादी के 75 वें महोत्सव महोत्सव के तहत आयोजित सामाजिक सरोकार कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को जंक्शन विनय वाटिका में शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक लगाये गये उक्त शिविर में नैशनल लैब के सहयोग से 35 लोगों ने निःशुल्क शुगर की जांच करवाई व साथ साथ उचित परामर्श भी दिया गया। क्लब अध्यक्ष कुणाल गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा शुगर के मरीजों की जांच कर जागरूक किया गया। नियमित रूप से शुगर के मरीजों को जांच करानी चाहिए तथा प्रतिदिन अपने भोजन में पौष्टिक आहार को शामिल करना चाहिए। मरीजों को प्रतिदिन पिस्ता, बादाम, अमरूद, मूली, लौकी, गाजर अरहर की दाल, उड़द की हरी दाल, चने व मसूर दाल खानी चाहिए और शुगर, चावल व सफेद उड़द की दाल नहीं खानी चाहिए।प्रोजेक्ट चौयरमैन दीपांशु गोयल ने आज दुनिया में शुगर बीमारी महामारी का रुप में बढ़ती जा रही है। हर 10 व्यक्तियों में एक व्यक्ति को इस बीमारी की संभावना रहती है। इस बीमारी के रोकथाम के लिए रोटरेक्ट क्लब समय समय पर शिविरों का आयोजन कर रहा है। उन्होने बताया कि अनेकों लोग जागरूकता के अभाव में होते है और उन्हे पता ही नही होता कि उन्हे शुगर है इसलिये रोटरेक्ट क्लब प्रातःकालीन सार्वजनिक वाटिकों में सप्ताह में एक बार उक्त शिविर का आयोजन कर आमजन को जागरूक करेगा। इस मौके पर अध्यक्ष कुणाल गोयल, सचिव मीनल बंसल, आशीष गुप्ता, पारस गर्ग, दीपांशु गोयल व अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं