संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले के फुलियाकला उपखंड में फुलिया कला पंचायत में तालाब की पाल पर स्थित रूप कंवर माताजी स्वर्णकार समाज की रुणवाल गोत्र की सतीमाता के स्थान पर कुटुंब के भक्तों द्वारा रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार रविशंकर रुणवाल ने बताया कि लगभग 400 साल से तालाब की पाल पर भेरू जी के साथ विराजित रूप कंवर माताजी के स्थान पर वैशाख शुक्ल सप्तमी अष्टमी पर रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जहां विधिवत माता जी का पंचामृत से अभिषेक कर के सोलह सिंगार से सजाया गया और विधिवत सोने की आभा वाली गोटेदार घाघरा चुन्नी की पोशाक पहनाकर प्रतिमा को शृंगारिक किया गया और भेरू जी को विधिवत चोला चढ़ाया गयाअर्ध रात्रि में कुंवारे एवं बुजुर्ग आत्माओं ने महिलाओं के शरीर में प्रवेश कर सभी भक्तों का आशीर्वाद दिया महिलाओं ने मंगल गीत गाए एवं अल सुबह विधिवत झंडा लगाया गया महा आरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का भक्तों ने जयकारे के साथ आनंद लिया कार्यक्रम में पंडित प्रकाश पाराशर द्वारा मंत्रोचार द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई शांता सोनी प्रेमलता सोनी परमेश्वरी सोनी मंजू सोनी लक्ष्मी सोनी प्रिया सोनी रवि शंकर सोनी जगदीश सोनी दिनेश सोनी सत्यनारायण सोनी सुरेश सोनी अरविंद सोनी अभिषेक सोनी प्रवीण सोनीआदि ने धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।