गाजियाबाद में 1000, 500 के नोट कार्टन भर कब्रिस्तान में फेंके

457
 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन करवाई तो कुछ और ही सामने आया। पुलिस ने कार्टन कब्जे में लेकर एक जगह रखवाए और एक-एक करके खुलवाए तो उनमें सिलाई के लिए इस्तेमाल होने वाले धागे की रीलें मिलीं।
पच्चदूत की अपील-
1000 और 500 के नोट बंद होने के बाद देश में तरह तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं, पर आप ऐसी किसी बात पर बिल्कुल यकीन न करें। अपने पास रखे 500 और 1000 के नोटों को बदलने के लिए आपके पास 30 दिसंबर तक का वक्त है।