रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0
199
हनुमानगढ़। रोल बॉल की वर्षगाठ पर संगरिया के बी एन स्कूल में रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एनपीएस स्कूल हनुमानगढ़ की टीम उपविजेता रही। शनिवार को विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रिंसिपल जसविंदर सोढ़ी विद्यालय निदेशक अजय कुमार गर्ग द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। टीम कोच सोनू कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में फाइनल मैच एनपीएस स्कूल हनुमानगढ़ बनाम बी एन स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें एनपीएस स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ-साथ छात्रा वर्ग में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल जसविंदर कौर सोढ़ी ने कहा कि जीत हार प्रत्येक खेल का परिणाम होता है, जीतने वाला ही अच्छा खिलाड़ी नहीं होता। उन्होंने कहा कि प्रत्येक असफलता सफलता तक पहुंचने का मार्ग है। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी आगामी वर्ष होने वाली प्रतियोगिता में विजेता बनने का सपना लेकर फिर से प्रयास करें और हमें विश्वास है कि अगले वर्ष हमारी टीम विजेता पुरस्कार लेकर आएगी। कार्यक्रम के अंत में समर्थ विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।