ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा की लंबी छलांग

0
383

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया की टेस्ट रैंकिंग जहां नंबर-1 पर पहुंच गई है वहीं टेस्ट टीम के सदस्यों रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी अपनी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। साहा, रोहित और भुवी को न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत की जीत में अहम योगदान देने का फायदा मिला है।

आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की वर्ल्ड रैंकिंग में साहा ने 18 पायदान उठते हुए 56वां स्थान हासिल किया है। साहा ने कोलकाता टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे। यह कारनामा करने वाले साहा पहले भारतीय विकेटकीपर एवं दुनिया के दूसरे क्रिकेटर (विकेटकीपर) बने थे।

रोहित ने भी 14 स्थान की छलांग लगाते हुए आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 38वां स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी एक स्थान ऊपर 15वें पायदान पर पहुंच गए। वहीं न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान केन विलियमसन को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे पायदान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के जोए रूट ने विलियमसन को हटाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 16 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए 61वां स्थान हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन अभी भी इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि इग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अश्विन को अपदस्थ कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। अश्विन गेंदबाजों की सूची तीसरे स्थान पर खिसक गए।