हनुमानगढ़। केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान जयपुर में 6 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 तक आयोजित यातायात नियंत्रण कोर्स परीक्षा में होनहार जवान रोहित कुमार (बेल्ट नंबर 490) पुत्र रामजीलाल को राज्य स्तरीय यातायात नियंत्रण कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। आज हनुमानगढ़ में समादेष्टा,गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर कमांडेंट सुश्री प्रियंका कड़वासरा ने रोहिताश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल रोहिताश कुमार की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि पूरे गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र, हनुमानगढ़ के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की सफलताएं अन्य जवानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेंगी और उन्हें अपने कौशल को और अधिक निखारने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
कार्यक्रम में केंद्र में सुश्री दीपिका शर्मा एलडीसी,रमेश कुमार कांस्टेबल, अरविन्द कुमार कांस्टेबल व अन्य अधिकारी, प्रशिक्षक और जवान भी उपस्थित रहे। सभी ने रोहिताश कुमार की इस उपलब्धि की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कमांडेंट सुश्री कड़वासरा ने इस अवसर पर कहा कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र, हनुमानगढ़ हमेशा अपने जवानों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जिससे जवानों की दक्षता और कर्तव्यपरायणता में वृद्धि हो सके। रोहिताश कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस कोर्स के दौरान उन्हें यातायात नियंत्रण से संबंधित विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारियां मिलीं, जो उनके भविष्य के कार्यों में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने अपने प्रशिक्षकों और साथियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कोर्स के दौरान उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र, उन्होंने कहा कि रोहिताश ने साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन के साथ कोई भी ऊँचाइयों को छू सकता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने रोहिताश कुमार को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में और भी सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएँ दीं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।