शनि मंदिर की स्थापना का किया झंडा रोहन

1422

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के उप तहसील क्षेत्र ढीकोला सिद्ध श्री लव कुश धाम पंचमुखी दरबार सांगानेर भीलवाड़ा के तत्वाधान में पंचमुखी दरबार रामानंदन आश्रम डूंगरी चौराहा उप तहसील ढिकोला मैं श्री नवग्रह शनि देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का झंडा गाड़ कर शुभारंभ किया । संत श्री जानकीदास उर्फ जयरामदास महाराज ने बताया कि गणपति स्थापना चैत्र शुक्ल दशा गुरुवार 22 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 7:15 बजे और जल यात्रा हेमाद्री दस विधि स्नान मंडप प्रवेश पंचांग पूजन हवन आरती 24 अप्रैल मूर्तियों का महा न्याय मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति अभिजीत वेला में होगा ।उसके बाद भोजन प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा।आज के कार्यकम मे मुरली दास महाराज ,मुन्ना लाल,पंडित सत्यनारायण शर्मा बालूराम माली सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।