प्रसिद्ध शक्तिपीठ में डकैती 25 लाख के करीब आभूषण चुराए

356

संवाददाता भीलवाड़ा। धनोप ग्राम के पास स्थित जन-जन की आस्था के केंद्र व प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर में विगत देर रात्रि करीब 2:20 बजे अज्ञात लोगों द्वारा डकैती को अंजाम दिया गया। यह पूरी वारदात मंदिर के अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 2:20 पर तीन लोग मंदिर परिसर में पहुंचे जिसमें से एक जना मंदिर के बाहर खड़ा रहा जबकि दो युवक जिन्होंने जींस टीशर्ट जैकेट तथा स्पोर्ट्स शूज पहन रखे थे। मंदिर के द्वार का ताला तोड़कर चैनल गेट खोलकर मंदिर के अंदर प्रवेश किया तथा लोहे के सरिए लेकर माता के निज मंदिर में पहुंचकर पाट पर लगे हुए चांदी, मुकुट छत्र को चुरा लिया इस दौरान एक युवक जिसकी उम्र करीब 28 से 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है मंदिर के अंदर से चांदी के आभूषण निकाल कर बाहर रखता गया जबकि दूसरा उन्हें उठाकर बाहर अपने साथी को देता गया।रात्रि करीब 3:30 बजे मंदिर परिसर में ही सो रहे जातरुओ को भनक लगी तो उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणावत को सूचना दी। जिस पर उन्होंने फुलिया कला थाने को फोन किया करीब आधे घंटे के अंदर फुलिया कला थाने से थानेदार भागीरथ सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।सूचना पर शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा ,गुलाबपुरा डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। वही डॉग्स स्क्वाड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुला लिया गया। जानकारी में आया कि संदिग्ध युवकों ने पूर्व में भी मंदिर की रेकी की होगी इस वजह से उन्हें मंदिर की पूरी भौगोलिक स्थिति तथा मंदिर के अंदर कार्य करने वाले पुजारी वह सुरक्षा स्टॉप की पूर्ण जानकारी हासिल थी तथा उन्हें रविवार को मंदिर के चौकीदार के मंदिर परिसर में नहीं होने की भी जानकारी रही होगी।रविवार के ही दिन को चुना रविवार होने की वजह से सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं तथा भारी चढ़ावा भी मंदिर में चढ़ाया जाता है जिसका भी एक पहलू हो सकता है। मंदिर में निर्माण कार्य चलने की वजह से पुजारी भी दूसरी तरफ सो रहे थे जबकि मंदिर का चौकीदार भी छुट्टी पर गया हुआ था। वहीं एक युवक मुंह पर मास्क बांधे हुए था जबकि दूसरे ने मुंह पर मफलर बांध रखा था तथा एक मफलर उसके हाथ पर था। दोपहर को मामला दर्ज कर लिया गया।पुलिस द्वारा एमओबी,डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक जांच का सहारा लिया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।