सरकार की हठधर्मिता के विरोध में रोड़वेजकर्मी लामबंद, बस डिपों पर दिया धरना

249

हनुमानगढ़। राजस्थान रोड़वेज संयुक्त मोर्चा एटक, सीटू, इंटक, बीजेएमएम, रिटायर्ड एसोसिएशन, कल्याण समिति द्वारा सरकार के विरूद्ध अपनी 11 सुत्री मांग पत्र को लेकर बुधवार को जंक्शन रोड़वेज बस डिपों पर धरना प्रदर्शन किया गया। बुधवार को 50 से अधिक रोड़वेज कर्मियों ने धरना दिया। 26 अगस्त को भी लगातार दूसरे दिन यह धरना जारी रहेगा। कर्मचारी नेता सतवीर गोस्वामी ने बताया कि सितम्बर में प्रान्तीय नेताओं द्वारा प्रत्येक आगार में आन्दोलन को लेकर बैठके रखी जायेगी व आन्दोलन को मजबूत करने की रणनीति बनाई जायेगी। उन्होने बताया कि अगर उसके बाद भी सरकार अपनी हठधर्मिता पर कायम रहती है तो पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जयपुर में विशाल रैली, दो दिन के लिये दिन रात के लिये धरने व चक्काजाम, हड़ताल जैसे बड़े आन्दोलन किये जायेगे। संयुक्त मोर्चा हनुमानगढ़ द्वारा अगले माह सितम्बर में स्थानीय विधायकगण व सरकार के स्थानीय प्रतिनिधियों के पास जाकर कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में बताकर उक्त समस्याओं के निराकरण की मांग की जायेगी। आज का धरना देवराज की अध्यक्षता में दिया गया। धरने पर पृथ्वी महला, नायब सिंह, दरवेश गोयल, पवन शर्मा, देवदत्त, केहर सिंह, चुन्नीलाल, अर्जुन यादव, नेकीराम, गुरचरण सिंह, महेन्द्र पाल, मदन स्याग, जुगराज सिंह, जीत सिंह, सुभाष मिढढ़ा, नक्षत्र सिंह, कर्मचन्द, ठाणा सिंह, जगरूप सिंह, रघुवीर सिंह, ओमप्रकाश, श्यामाप्रसाद, उदयपाल, इन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, मनीराम, लियाकत अली, बीरबल राम, अमर सिंह, सुखमहेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, वेद प्रकाश, शिव कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।