रोडवेज ने विद्यार्थियों को सुनसान जगह पर छोड़ा

0
90

शाहपुरा शाहपुरा ज़िला मुख्यालय पर स्तिथ श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कोटा -उदयपुर रोडवेज बस ने कॉलेज स्टॉप एवं रोडवेज बस स्टैंड पर नहीं रुकते हुए सुनसान जगह पर छोड़ा विद्यार्थियों ने कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन दिया एवं कार्यवाही की मांग की जानकारी के अनुसार कोटा डीपो की गाड़ी संख्या RJ20 PA 6354 मैं शाहपुरा में अध्यनरत विद्यार्थी यात्रा कर रहे थे। कुछ छात्रा देवली से तो कुछ जहाजपुर से बस में बैठी थी, जिन छात्राओ को महाविद्यालय गेट पर उतरना था। परंतु बस चालक ने महाविद्यालय गेट पर स्टैंड होते हुए भी वहा बस नहीं रोककर एवं रोडवेज स्टैंड पर भी बस को नहीं ले जाते हुए भीलवाड़ा मार्ग पर सुनसान सड़क मणीयार कॉटेज के पास लगभग 3 किलोमीटर दूर पर बस को रोका और विद्यार्थी छात्राओ
को अभद्र भाषा से बोलकर गाड़ी से उतरने को कहा जिससे लड़किया भयभीत हो गई और राहगीरों की सहायता से महाविद्यालय पहुंची।महाविद्यालय पहुंचने पर छात्राओ ने महाविद्यालय प्रशासन को घटना के बारे में सूचना की। सूचना के बाद पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, छात्र नेता शिवराज आचार्य के नेतृत्व में छात्रा से दुर्व्यवहार के लिए के कोटा डीपो की गाड़ी संख्या RJ20 PA 6354 की शिकायत कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सोपा एवं कार्यवाही की मांग की इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष जयंत जीनगर, छात्र नेता शिवराज आचार्य, जयवर्धन सिंह राणावत, रमण बैरवा, सुनील खींची, पायल जैन, अनुष्का पत्रिया, अंजली तिवारी, दृष्टि, अंकेश, अनिता गुर्जर, माया माली, कोमल जाट, सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।