परमिट के विरुद्ध लोक परिवहन की बस में सवारियां भरने पर रोडवेज के कर्मचारी ने लगाया

0
797

हनुमानगढ़। जंक्शन के बस स्टैंड में रविवार को राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी और डॉक्टर वहीं के कर्मचारी समय सारणी और परमिट नहीं होने पर सवारियां बैठाने को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि रोडवेज के कर्मचारियों ने लोक परिवहन की बस के आगे धरना लगा दिया मौके पर मुख्य प्रबंधक रोडवेज डिपो के द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई को लेकर फोन करने के बावजूद भी मौके पर नहीं आने पर जिला परिवहन विभाग के खिलाफ रोडवेज के कर्मचारियों ने नारेबाजी की बस स्टैंड के प्रभारी लखबीर सिंह लक्खा ने बताया कि 12ः48 पर मिनट पर राजस्थान लोक परिवहन बस RJ31P 3877 हनुमानगढ़ जंक्शन के बस स्टैंड से गंगानगर के लिए सवारियां भरकर ले जा रहे थे जब रोडवेज के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो वे धक्का-मुक्की और मारपीट करने पर उतारू हो गए मौके पर परमिट व समय सारणी नहीं होने पर रोडवेज के कर्मचारियों ने बस को जाने नहीं दिया सूचना मिलने पर मौके पर जंक्शन पुलिस भी पहुंची रोडवेज के कर्मचारी जसविंदर सिंह ने बताया कि आए दिन बिना परमिट के बसों में सवारियां जंक्शन के बस स्टैंड से भरी जा रही है लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।