राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0
271
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ आगार में बुधवार को प्रदेश व्यापी आह्वान पर राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू एवं कल्याण समिति के रिटायर कर्मचारियों द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर आधार स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर हनुमानगढ़़ आये जोनल मैनेजर को आगार स्तर व मुख्यालय स्तर की आ रही समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में कर्मचारियों द्वारा निगम प्रशासन एवं राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। सीटू सचिव विक्रांत सहारण ने बताया कि राज्य सरकार ने जो वायदे चुनाव से पूर्व रोडवेज कर्मचारियों के साथ किए थे उन पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे कर्मचारियों ने राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन के प्रति रोष पैदा हो रहा है। यूनियन अध्यक्ष सतवीर गोस्वामी ने विभिन्न मांगों के बारे में बताते हुए राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार अभी भी कर्मचारियों के हितों के प्रति गंभीर नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद सीटू यूनियन के कर्मचारियों द्वारा मंदिर प्रांगण में बैठक रखी गई जिसके अंतर्गत कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और यूनियन के चुनाव करवाने पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर सहीराम यादव, पृथ्वी महला, देवीलाल स्वामी ,राकेश मूंड, अर्जुन यादव, भवर नाथ, शंकरलाल, उदाराम, भंवर सिंह, भगत सिंह ,बलवंत सुथार, हेतराम जाखड़ ,गुरचरण सिंह, आत्माराम ,अशोक कुमार, सुभाष डाबला, लक्ष्मण सिंह, मोहनलाल शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।