US से अच्छी रोड बताने पर MP सीएम का उड़ा मजाक, 13000 km सड़कें खराब

0
367

भोपाल: सोशल मीडिया पर बुधवार को दिनभर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मजाक उठता रहा। बता दें शिवराज इन दिनों अमेरिका दौरे पर है जहां उन्हें अपने एक भाषण में कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर है। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री की जमकर क्लास लगा दी।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 13000 किलोमीटक सड़कें खराब है। शहरी क्षेत्रों की बात करें तो 2689 किमी सड़कें जर्जर हालत में है। रिपोर्ट में तो भोपाल सहित 7 डिवीजन (संभाग) में 1410.63 km डामरीकृत और 1279.04 km सड़कें बनाई जानी की बात भी कही है। खबर के अनुसार इन सड़कों की मरम्मत के लिए सरकारी कोष से 386 करोड़ रूपये की लागत आने की बात कही गई।

खबर तो ये भी है कि खुद केंद्र सरकार यह मान चुकी है कि देश में मप्र की सड़कें सबसे ज्यादा खराब हैं। देश में सबसे ज्यादा सड़क हादसे यहीं होते हैं। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री द्वारा मार्च 2017 में राज्यसभा में दिए गए एक जवाब के मुताबिक 2015 में सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण 3070 हादसे केवल मप्र में हुए हैं।

ये है सड़कों का हाल-
– 2689 किमी शहरी क्षेत्र की सड़कें बदहाल।
– 8700 किमी स्टेट हाईवे का हिस्सा खराब।
– 6000 करोड़ रुपए चाहिए नई सड़कों के लिए।
अब तक हुए हादसे-
– केंद्र ने माना- 2015 में गड्‌ढों के कारण मप्र में 3000 से ज्यादा हादसे हुए।
– जबलपुर-रायसेन रोड पर 5 साल में 40 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।
US में GPS सिस्टम द्वारा रखी जाती है निगरानी-
मुख्यमंत्री भारत की आनबान शान के खातिर ये तो कह आए कि एमपी की सड़के अमेरिका से बेहतर लेकिन उन्हें खुद ये नहीं पता कि उनके आवास के बाहर सड़क जर्जर स्थिति में है। मप्र में सड़कों के मेंटेनेंस का कोई सिस्टम ही नहीं है। जब जहां नेताओं-अफसरों को सड़क खराब दिखी, उसकी मरम्मत करवाई जाती है, लेकिन इसमें किसी की जवाबदेही तय नहीं है। अमेरिका में पेवमेंट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सड़कों का मेंटनेंस होता है। जीआईएस बेस्ड मैपिंग से जुड़ी होती है। किसी भी लोकेशन की सड़क की हालत लाइव देखी जा सकती है। अमेरिका में क्लाइमेटिक कंडीशन का ध्यान रखकर सड़कें बनती है। बर्फबारी, ज्यादा बारिश से सड़कें खराब नहीं होतीं।
ट्विटर पर किस यूजर ने क्या कहा?
– समीर सिद्दीकी ने कहा, “नीम का पेड़ चंदन से कम नहीं, एमपी की सड़कें लंदन से कम नहीं, शिवराज बौरा गया।”
– बिनीता ने कहा,मामा के लॉलीपॉप रास्ते में ही खत्म हो गए और वाशिंगटन में जुमला फेक गए। सड़क छाप वाला जुमला।”
– सैयद घयासुद्दीन ने लिखा,शिवराज का बयान सुन मोदी हुए बेहोश, होश आया तो बोले मुझसे बड़ा फेंकू जन्मा”
– मनोजीत ने लिखा, “लगता है सीएम साहब कभी अवधपुरी भ्रमण पर नहीं आए। उन्हें अवधपुरी भ्रमण कराओ वो भी साइकिल से।”
खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)