निर्माणाधीन पुल में बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध में रोका रास्ता

0
116

– आश्वासन पर माने, मांगे पूरी नही होने पर आन्दोलन उग्र की चेतावनी
हनुमानगढ़़। 
जंक्शन सतीपुरा फाटक के पास पिछले 2 वर्षाे से अधिक समय से निर्माणाधीन पुल में बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध में सोमवार को वार्डवासियों ने रास्ता रोककर विरोध दर्ज करवाया। वार्डवासी विकास शर्मा ने बताया कि पीडब्लयुडी विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन उक्त पुल के नियमानुसार पुल बनाने से पहले पुल के दोनो तरफ सड़क बनानी जरूरी थी जिससे कि धुल मिट्टी न उड़े जो कि निर्माण करने वाली कम्पनी द्वारा बिल्कुल नही मानी। उन्होने बताया कि पुल के दुसरी तरफ टाउन की और तो पुल के दोनो और सड़क बना दी गई थी परन्तु अबोहर वाली तरफ बिना सड़क बनाये कच्चे रास्ते पर ही निर्माण कार्य चल रहा है जिससे कि दिन में सैकड़ो किलो धुल लोगों के घरो में जा रही हे जिससे बच्चे आय दिन बीमार रहते है। उन्होने बताया कि धुल उडने से आस पास के दुकानदारों का व्यवसाय भी सही ढ़ंग से नही चल रहा जिससे वार्डवासियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होने बताया कि उक्त मामले के संबंध में अनेकों बार संबंधित अधिकारियों को सुचित किया जा चुका है परन्तु आज दिन तक उक्त समस्या का समाधान नही होने से आज वार्डवासियों द्वारा अस्थाई रूप से स्वयं रास्ता बंद कर सांकेतिक धरना देकर विरोध दर्ज करवाया। वार्डवासियों ने चेेतावनी दी है कि अगर उक्त समस्या का जल्द ही कोई स्थाई समाधान नही निकाला गया तो स्थाई रूप से सड़क बंद कर अनिश्चितकालीन के लिये धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी संबंधित विभाग की होगी। सांकेतिक प्रदर्शन के बाद निर्माण कम्पनी द्वारा लिखित में दिये गये आश्वासन पर वार्डवासियों ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर ताराचंद शर्मा, जसवीर सिंह, नागौर सिंह, भजनलाल, पप्पू सिंह, हरि सिंह, वीर सिंह, नंदू चौधरी, विनोद पुरी, लक्ष्मण कश्यप, संतलाल, गोविंद सिंह, राहुल कुमार, चंद्रप्रकाश, डॉक्टर मदन लाल पिंटू, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।