विद्यार्थियों को दी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी 

0
156
हनुमानगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यातायात पुलिस थाना प्रभारी अनिल चिंदा ने विद्यालय के अध्ययनरत सेकड़ो विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए देते हुए उक्त नियमों की पालना करने के साथ दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया । ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों के तुरंत अस्पताल पहुचाने में मदद करने अथवा 104, 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित कर अच्छा मददगार बनने का आह्वान किया। ट्रैफिक प्रभारी ने बच्चों को दुपहिया वाहन  चलते समय हेलमेट लगा कर चले, 18 साल से कम उम्र के बच्चो को वाहन चलाना व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनी अपराध है ।
उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने माता, पिता व भाई को बताएं कि चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, शराब व नशा करके वाहन न चलाएं । वाहन पर चलते समय मोबाइल  का उपयोग न करें व वाहन को गति सीमा में चलाएं । यातायात प्रभारी ने पोस्टर के माध्यम से  यातायात नियमों व चिन्हों के बारे में भी जानकारी दी । इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य कुलवंत सिंह जादू ने बताया   ट्रैफिक प्रभारी चिन्दा जी ने विद्यार्थियों को सरकार की जीवन रक्षा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की और नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया, नशे से दूर रहने की सीख दी । अंत में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने  व दूसरों को भी नियमों की  फालना के लिए प्रेरित करने की शपथ ग्रहण करवाई । अंत मे  प्रिंसिपल कुलवंत सिंह जादू ने यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी सुरक्षा चौपाल समय समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए ताकि बच्चो में यातायात के बारे में अवेयरनेस किया जा सके, जिस से सड़क मृत्यु दर को कम किया जा सके । इस मौके पर व्यख्याता फूसाराम , सुश्री प्रमिला रानी, पूनम शर्मा, महावीर प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल वासुदेव, विजय स्वामी व अन्य व्यख्यात मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।