हनुमानगढ़। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार संपूर्ण जिले के विद्यालय कालेजों मे सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना की जागरूकता के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार टिब्बी के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में लगभग 420 छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में जानकारी दी गयी।।यातायात प्रभारी अनिल कुमार चिन्दा ने छात्र छात्राओं को दोपहिया वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नही करने, तेज गति व लहराते हुए वाहन नही चलाने ओर बालिग होने पर लाइसेंस बनने के पश्चात ही वाहन चलाने के बारे में समझाइश की। उन्होंने सडक दुर्घटनाओ के कारणों एवम दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने सरकार द्वारा जीवन रक्षक योजना के तहत दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की मदद करते हुए अस्पताल पहुंचाकर अच्छा मददगार बनने के लिए प्रेरित किया ओर नशे से दूर रहने के का आह्वान किया। सामारोह के अंत में छात्र छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को यातायात नियमों व सडक सुरक्षा जीवन रक्षा की पालना की शपथ दिलवाई गई।इस दौरान प्रधानाचार्य जगदीश कुमार,प्राचार्य ओम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक संदीप कस्वा,कमलेश,अध्यापक सुभाष चंद्र,बलकरण सिंह,रीता गर्ग,करमजीत कौर,माया देवी,एचसी प्रशांत गोदारा, कांस्टेबल पीरुमल,विजय कुमार सुरेंद्र कुमार कमरानी आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।