गांव में बस के न आने को लेकर रास्ता जाम किया

0
58

हनुमानगढ़ टाउन के निकट गांव 24 केएसपी के ग्रामीणों द्वारा गांव में बस के न आने को लेकर रास्ता जाम किया । इस मौके पर ग्रामीण बलतेज सिंह ने बताया हनुमानगढ़ से किशनपुर वाया अराईयावाली प्राइवेट बस का रूट है लेकिन किशनपुर से 5 किलोमीटर दूर 24 केएसपी गांव में यह बसें नहीं जाती, काफी बार बस चालकों से निवेदन किया कि ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए बसों को 24 केएसपी के अंदर से सवारियों को लेकर जाएं,लेकिन बस चालको की हटधर्मिता के कारण बसे सीधी किशनपुरा से अराईयावाली चली जाती है,लेकिन ग्रामीणों ने रामसरा नारायण वाया चोहलियावाली रूट की बस वालों से निवेदन किया तो वे मान गये औऱ बस 24 केएसपी से सवारियां लेने लगी,लेकिनकिशनपुरा  वाली बस चालकों ने उनको 24 केएसपी की सवारियां नहीं लेने को कहा और धमकी दी कि आपका रूट कैंसिल करवा देंगे ।

जिस कारण वे बसें भी 24 एसएसपी में जानी बंद हो गई, जिसको लेकर आज 24 केएसपी ग्रामीणों ने किशनपुरा वाया अराईयावाली रूट की बसों का चक्का जाम किया, उन्होंने कहा कि अगर यह बसें 24केएसपी  के अंदर से नहीं जाएंगे तो हम आंदोलन को उग्र करेंगे और कोई बस इस रूट पर नहीं चल देंगे, इससे पूर्व उन्होंने बताया कि हमने जिला परिवहन अधिकारी को भी इस बाबत कई बार अवगत कराया है उन्होंने कहा कि 24 केएसपी गांव का कोई भी रूट नहीं है, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि हम 2 किलोमीटर पैदल चलकर मैन रोड पर आ कर बस में चढ़ना पड़ता है । गांव में बस नहीं होने के कारण हमारे रिश्तेदार व बच्चों की पढ़ाई में भी बहुत परेशानी होती है । इस मौके पर लखविंदर सिंह, बलतेज सिंह, राजूराम, गुरचरण सिंह,भादर राम, भगाराम, पनाराम, दीपाराम, मोहनलाल, जसपाल सिंह,पाल सिंह, महावीर, मनीराम, प्रहलाद राम, राम कुमार, राजाराम, हंसराज, रामस्वरूप, किशन लाल, बाबूलाल आदि सैकड़ो ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बसो चालको के खिलाफ नारेबाजी की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।