किसानों को जिंस ढुलाई किराया देने की मांग, आरएलपी ने सौंपा ज्ञापन

0
149

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को किसानों को जीन्स ढुलाई किराया देने बाबत प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रभुदयाल पचार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि राजस्थान में किसान कृषि उपज मंडी में अपने साधनों से अपनी जिंस लेकर जाते है तो मिल मालिकों द्वारा कृषि उपज मंडी में बोली लगायी जाती है बोली लगाने के बाद किसानों के ट्रेक्टर व अन्य साधनों से मिल में जिंस पहुंचायी जाती है, जिसमें अधिक समय लगता है व पहुंचाने के बाद जिंस की तुलाई की जाती है। किसानों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर दूरी व समय के हिसाब से किराया तय कर किसानों को देने की मांग की है। यह किराया किसानों की मजदूरी व किराया राज्य सरकार या मिल मालिकों द्वारा दिया जायें। ताकि किसानों को राहत मिल सकें व आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सकें। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रभुदयाल पचार, प्रदीप गोदारा, सुखराम स्वामी, बनवारी सहारण, रायसिंह, दलीप, प्रदीप गोदारा, कृष्ण चंद, राजेन्द्र चौयल व अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।