जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला के हनुमानगढ़ आगमन का संशोधित कार्यक्रम हुआ जारी

0
504

हनुमानगढ़। उर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी , भू-जल व कला, संस्कृति, साहित्य व पुरातत्व विभाग के मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला 6 अक्टूबर को हनुमानगढ़ आएंगे। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि प्राप्त संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 6 अक्टूबर को जिला प्रभारी मंत्री दोपहर 3 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर शाम 4 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जिला प्रशासन के साथ कोरोना रोकथाम प्रबंधन, जागरूकता और उपायों के संबंध में बैठक लेंगे। बैठक के बाद दोपहर 1 बजे जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद  मास्क वितरण के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर 4 बजे चूरू के लिए रवाना हो जाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।