राजस्व कर्मियों ने की पेन डाउन टूल डाउन हड़ताल, प्रदर्शन कर विधायक को सौंपा ज्ञापन

200

-जिले में पंजीयन, प्रमाण पत्र, इंतकाल जैसे राजस्व कार्य रहे बाधित
हनुमानगढ़।
 राजस्थान राजस्व सेवा परिषद द्वारा सोमवार को राज्य सरकार द्वारा राजस्थान राजस्व सेवा परिषद् के साथ किये गये समझौते व अपनी सात सूत्रीय मांगों के संबंध में पेन डाउन टूल डाउन हड़ताल कर विरोध दर्ज करवाया गया। उक्त हड़ताल के दौरान समस्त प्रकार के राजस्व कार्य जिसमें पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, इंतकाल आदि कार्य बाधित रहे। हड़ताल के दौरान परिषद के सभी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया गया। विरोध के पश्चात सभी सदस्यों ने विधायक चौधरी विनोद कुमार को उक्त मांगों के संबंध में पत्र सौंपा जिसपर विधायक ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए मुख्यमंत्री को कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण के लिये अनुशंसा पत्र लिखकर कर्मचारियों को सर्मथन दिया। परिषद के सदस्यों ने कर्मचारियों की मांगों के संबंध में बताते हुए बताया कि सरकार का अपने नागरिकों/ कार्मिकों के हित का संरक्षण व कल्याण प्रमुख दायित्व है जिसमें राज्य सरकार द्वारा परमेश्वर चन्द्र (सेवानिवृत आई.ए.एस) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा नायब तहसीलदार के शतप्रतिशत पदों पर गिरदावर / राजस्व भू-अभिलेख निरीक्षक की पदोन्नति से नियुक्ति की अभिशंषा की है तथा दिनांक 28.04.2018 मुख्य सचिव राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में भी नायब तहसीलदार के स्वीकृत सभी पदों पर गिरदावर/ राजस्व-भूअभिलेख निरीक्षकों की पदोन्नति करने की प्रतिबद्धता के साथ राजस्व सेवा परिषद से लिखित समझौता किया गया।,

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।