जिला स्तर पर हुआ राजस्व कर्मियों का सम्मान

241

हनुमानगढ़। जिला स्तरीय सम्मान समारोह, जिला कलक्ट्रेट समागार हनुमानगढ़ में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक आसीजा एवं उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग,  तहसीलदार हनुमानगढ़ दानाराम मीना द्वारा जिले में कार्यरत टीआरए भू अभिलेख निरीक्षक गण, पटवारीगण, मंत्रालयिक कार्मिकों एवं सहायक कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने सभी कर्मियों को सम्मान प्राप्त करने पर बधाई दी एवं जिले में कार्यरत अन्य अन्य कर्मियों को भविष्य में सम्मानित होने के लिए अच्छा कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मंच संचालन निजी सहायक पवन कुमार द्वारा किया गया। जिला भू अभिलेख शाखा के सहायक सदर कानूनगो राजेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।