कर्फ्यूग्रस्त इलाके का राजस्व अपील अधिकारी और एडीएश्नल एसपी ने लिया जायजा

0
375
हनुमानगढ़। टाउन के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों रूपनगर और गुरूसर का राजस्व अपील अधिकारी और कर्फ्यूग्रस्त इलाके के पर्यवेक्षक आशाराम डूडी, एडीएश्नल एसपी जस्साराम बोर, एडीएश्नल एसपी एसीबी गणेशनाथ सिद्ध ने बुधवार शाम को जायजा लिया। आशाराम डूडी ने बताया कि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के निर्देश पर रूपनगर और गुरूसर के नाकों को चौक किया गया। गुरूसर में कुल 7 और रूपनगर में कुल 4 नाके लगाए हुए हैं। सभी की स्थिति का जायजा लेने के साथ साथ पुलिस के जवानों को सैनेटाइजर, मास्क का वितरण भी किया गया। डूडी ने बताया कि पिछले दिनों आए अंधड़ से पुलिस कर्मियों के लिए लगाए टेंट फट गए थे। जिन्हें बदल दिया गया है। पुलिस जवान मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।