ऑपरेशन मिलाप के तहत गुमशुदा बालक को अपने परिवार से मिलाया

0
183

हनुमानगढ़। पिछले वर्ष 21 अगस्त 2021 रेलवे पुलिस हनुमानगढ़ जंक्शन के एएसआई दयानंद ,हेड कांस्टेबल नाथूराम द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष एक गुमशुदा बालक जो अपना नाम वंश पुत्र राजू निवासि अबोहर उम्र करीब 10 साल बता रहा था को प्रस्तुत किया बालक तभी से सीडब्ल्यूसी के आदेश अनुसार संप्रेषण गृह मानगढ़ जंक्शन में आवासीत था। बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों एसपी डॉक्टर अजय सिंह व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बाल कल्याण समिति की ऑपरेशन मिलाप के तहत गुमशुदा बालको उनको परिजनों को मिलाने को लेकर मीटिंग हुई थी उसी संदर्भ में बाल कल्याण समिति प्रयासरत थी समिति सदस्य प्रेमचंद ने कहा कि जहां से बालक निकला था वहां के संबंधित थाना में भी वंश के संबंध में कोई गुमशुदा रिपोर्ट नहीं है संबंधित फाजिल्का सीडब्ल्यूसी है से संपर्क भी किया गया उन्होंने भी बताया कि हमारे यहां भी इस प्रकार के बालक कोई सूचना नहीं है तत्पश्चात बालक की सूचना गुमशुदा पोर्टल पर अपलोड की गई तथा अबोहर से  बालक निकला था वहां के थाना में भी वंश के बारे में सूचना दी गई इसके उसके पश्चात पिछले माह बालक ने बताया कि उसकी एक बुआ डबवाली में रहती है तो वहां पर कार्यालय से सहदेव रोझ व मदनलाल को मौका पर बालक को साथ भेजा गया ताकि परिवार के बारे में पता चल सके लेकिन बुआ ने बालक को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया इसके पश्चात सीडब्ल्यूसी को यह पता चला कि उसका ताऊ है जिसका नाम नरेश कुमार है जो अबोहर से गंगानगर रहने लग गया है तथा उसकी एक बहन नेहा वह भी मिल गई उनसे दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया की बालक वंश के माता पिता का देहांत हो चुका है और और बालक वंश अब और मैं मेरे पास ही रह रहा था आज वह दोनों स्वयं बालक को ले जाने के लिए आए हैं सीडब्ल्यूसी द्वारा संपूर्ण जांच वह बालक से पहचान के पश्चात बालक को उसके परिवार में सुपुर्द कर दिया है सभी जन सामान्य से निवेदन है कि किसी प्रकार का कोई बालक या बालिका घर से निकल जाते हैं तो उनकी संबंधित थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट आवश्यक रूप से दर्ज करवाएं ताकि गुमशुदा बालकों को ढूंढने में प्रशासन पुलिस या संबंधित कर्मचारी अधिकारी गण को सहायता मिल सके। आज मिलाप के तहत कार्यालय से सहायक निदेशक सुरेंद्र पूनिया, अधीक्षक संप्रेषण गृह महावीर थालौङ, सहदेव रोझ मदनलाल पूनमचंद गजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।