हरिद्वार से लौट रहे, मिनी ट्रक व बोलेरो दुर्घटना में 9 घायल

0
234

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के अरनिया रासा के पास दोपहर को बोलेरो व मिनी ट्रक के आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें 9 जने घायल हो गए। घायलों में एक ही परिवार के 8 जने जबकि एक ड्राइवर शामिल है।108 एंबुलेंस से शाहपुरा पहुंचाया। जहां से चार जनों की हालत गंभीर होने पर भीलवाड़ा रेफर कर दिया। जबकि शेष पांच जनों को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। थाना अधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही गस्त कर रहे जाब्ते को सूचना दी। सहायक उप निरीक्षक मदनलाल मौके पर पहुंचे दुर्घटनाग्रस्त वालों को सड़क से हटाया गया तथा घायलों को शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय पहुंचाया।जानकारी के अनुसार कोटडी तहसील के नंदराय के हस्तिनापुर गांव निवासी कुछ व्यक्ति हरिद्वार से वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान अरनिया रासा के पास उनके वाहन की अन्य वाहन से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सवारिया बोलेरो में बुरी तरह से फंस गई जिसे राहगीरों ने वह आस-पास के गांव वालों ने पहुंचकर बमुश्किल घायलों को बाहर निकाला इस दौरान सड़क पर जगह-जगह खून बिखर गया और घायलों को सड़क पर ही लिटाया चीख-पुकार मच गई ।जिसमे बंसी पिता किशन साधु उम्र 70 वर्ष, उदय पिता हजारी जाट उम्र 45 वर्ष, सीता पत्नि गोपाल उम्र 45 वर्ष, सीता पत्नी नंदराम उम्र 60 वर्ष, मिट्ठू पिता खाना उम्र 45 वर्ष, पुष्पा पत्नी गणेश उम्र 45 वर्ष, लाड़ पत्नी सुरेश उम्र 45 वर्ष, विष्णु पुत्र गोपाल उम्र 20 वर्ष, काली पत्नी प्रह्लाद उम्र 45 वर्ष घायल हो गए। जिनमें उदय लाल, सीता देवी, मिट्ठू लाल तथा सीता देवी को गंभीर अवस्था में भीलवाड़ा रेफर कर दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।