अरोड़वंश धर्मशाला में सेवानिवृत सम्मान समारोह का आयोजन समारोह पूर्वक किया

0
354
हनुमानगढ़। आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी  द्वारा टाउन की अरोड़वंश धर्मशाला में रविवार को सेवानिवृत सम्मान समारोह का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक गिरीश चावला, विशिष्ट अतिथि डॉ बी के चावला, राजेन्द्र मुंजाल,चिमनलाल वॉट्स,ज्ञानचंद बठला,केवल कृष्ण बत्रा, डॉ रेणु सेतिया,डॉ ज्योति धींगड़ा,डॉ रीटा सेठी, समाजसेवी सुमन चावला थे अध्यक्षता रोशनलाल प्रभाकर व कुलभूषण सेतिया ने की।कार्यक्रम में राजकीय सेवाओ से सेवानिवृत्त अरोड़वंश समाज के वृद्धजनों के साथ साथ समाज सेवा में अग्रणी वरिष्ठजनों व विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली अरोड़वंश समाज की लगभग 140 प्रतिभाओं का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरीश चावला ने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारी धरोहर है.
इनका सम्मान करना हम सब का नैतिक कर्तव्य है इनके अनुभव ओर आशीर्वाद से हम समाज को नई दिशा की तरफ अग्रसर कर सकते है ओर आज इनका सम्मान करके अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है।अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि बुजुर्गो के सम्मान के लिए आयोजको ने सम्पूर्ण अरोड़वंश समाज को एक जाजम पर एकत्रित करने का प्रयास किया है जो सराहनीय है ।संगठन के प्रदेश प्रभारी सुमीत सुखीजा व जिला अध्यक्ष भुवनेश ग्रोवर ने कहा कि समाज के राजकीय कर्मचारियों,चिकित्सको,वृद्धजनों के सम्मान के लिए संगठन द्वारा प्रथम प्रयास किया गया है।उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में अरोड़वंश समाज ,अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के जिला स्तरीय संगठन में मजबूती प्रदान करना है जिससे कि समाज की समस्याओं को हल करने के लिए एक मजबूत संगठन तैयार किया जा सके और समाज मे प्रतिनिधित्व की क्षमता पैदा की जा सके ओर राजनीतिक क्षेत्र में अरोड़वंश समाज को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिल सके।कार्यक्रम में  एकलव्य आश्रम के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की गई.
युवा कलाकारदेव चुघ ने श्याम भजन गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर एवम पगड़ी पहनकर सम्मान किया गया।मंच संचालन बलदेव कुक्कड,आकाश चुघ व पवन मिड्ढा ने किया।कार्यक्रम में संगठन के जिला सचिव तरसेम अरोड़ा,कोषाध्यक्ष कृष्ण  मदान, उपाध्यक्ष सुरेंद्र फतेहगड़िया,महासचिव बलदेव अरोड़ा, महिला विंग जिला अध्यक्ष शिमला मेहंदीरत्ता, विधानसभा अध्यक्ष हरिओम सहगल,विधनसभा प्रभारी अनिल गक्खड़,राजपाल नागपाल,समझौता कमेटी सलाहकार राजपाल नागपाल,विनोद ग्रोवर,ललित भटेजा,प्रेम सेतिया,राजपाल गिल्होत्रा,राकेश मेहंदीरत्ता,कृष्ण छाबड़ा,आकाश चुघ, रोहताश चुघ,केशवानंद वॉट्स,पार्षद मदन बाघला, प्रेम अरोड़ा,सतपाल ग्रोवर सहित भारी तादाद में अरोड़वंश समाज के लोग मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।