सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपनी मांगों के संबंध में धरना देकर किया प्रदर्शन

0
328

हनुमानगढ़। आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन हनुमानगढ़ ने मंगलवार को जंक्शन बस डिपों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया भुगतान जल्द करवाने व आगारस्तर की समस्याओं का समाधान करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर मुख्य प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मांगों में सेवानिवृत कर्मचारियों का 60 माह से बकाया ग्रेज्यूटी, बकाया एरियर, राज पतरित अवकाश, अधिश्रम भत्ता का भुगतान करवाने, सेवानिवृत कर्मचारियों की सीपीएफ पेंशन 58 वर्ष पूरे होने के बाद लागु हुई है उनकी पूरी सूची संबंधित शाखा से बनवाकर ज्यादा हुई कटौती के एरियर का भुगतान जल्द करवाया जाये, माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों की एवज में मुख्यालय स्तर से बकाया नाईटों के भुगतान हेतु हुए आदेशों के तहत नाईटों का बकाया भुगतान का एरियर जल्द कनवाकर भुगतान की कार्यवाही की जाये, सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को सेवानिवृति पर उसके बकाया एरियर का भुगतान हेेतु सुनिश्चित किया जाये, सभी कर्मचारियों के अधिश्रम भत्ते के भुगतान की लेखा परीक्षा आगार स्तर पर करवाने की कार्यवाही की जाये, निजी वाहनों व लोक परिवहन वाहनों के अवैध संचालन पर अंकुश लगाया जाये जिससे रोड़वेज की आय में इजाफा होने से सेवानिवृत कर्मचारियों का बकाया भुगतान जल्द हो सके, हनुमानगढ़ से डबवाली मार्ग पर अवैध संचालन हो रहा है, राजस्थान रोड़वेज की वाहने समय सारणी के अभाव में बंद पड़ी है उक्त मार्ग की संयुक्त समय सारणी बनाने की मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष देवदत्त स्वामी, सचिव रामजीलाल, केयर सिंह, गुरचरण सिंह, लक्ष्मीनारायण, मदन सियाग, रामचंद्र, नेकीराम, गुरदास सिंह, बालचंद, रिछपाल सिंह, बीरबल व अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।