हनुमानगढ़। बाल कल्याण समिति द्वारा एक शिकायत पर बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए जंक्शन धान मण्डी में बाल श्रम कर रहे 8 से 12 साल के बच्चों को पाबंद किया गया। बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत मिली थी कि धान मण्डी के कुछ छोटे व्यापारी बच्चों से ट्रकों में बची हुई कनक को एकत्रित करते है और व्यापारियों को बेचते है और कनक बेचकर जो राशि एकत्रित होती है उनसे नशा भी करते है। उसी पर कार्यवाही करते हुए सदस्य समिति सदस्य विजय सिंह चौहान व एडवोकेट प्रेम कुमार द्वारा मौके पर जाकर सर्वे किया गया तो पाया गया कि छोटे छोटे बच्चे धानमण्डी में गेहू उताकर जो ट्रक वापिस धानमंडी आ रहे है वहां चलते ट्रकों पर जान जोखिम में डालकर ट्रक पर चढते है और उसमें से हाथों से बची हुई कनक को एकत्रित कर एक नजदीक के दुकानदार को 12 रूपये किलों के हिसाब से बेचते है। उन्होने बताया कि एक बच्चों प्रतिदिन 15 से 20 किलो कनक एकत्रित कर बेचता है और जो आमदन होती है उससे नशा भी करते है। बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट प्रेम कुमार ने कहा कि समिति द्वारा निरंतर जाए कार्रवाई जारी रहेगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति द्वारा बाल श्रम कर रहे बच्चों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा और उनका लाभ दिलवाया जाएगा। शुक्रवार को कार्यवाही के पश्चात बच्चों व उनके माता पिता के साथ समझाइश की गई और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया गया। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे ऐसा करते पुनः पाये गये तो विभागीय सख्त कार्यवाही की जायेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।