संत विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का सम्मान

503
हनुमानगढ़। टाउन की श्री गौशाला प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक शतायु संत परम दुर्बल संत श्री विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का सम्मान राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा किया गया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कथावाचक दुर्लभ संत श्री विज्ञानानंद सरस्वती जी 105 वर्ष की आयु में भी एकदम स्वस्थ है उनका तेज उनके चेहरे  पर चमकता है । इस संसार में ऐसे दुर्बल सन्त के दर्शन करने बहुत ही कठिन है लेकिन हमारा सौभाग्य की गंगाजल के हमारे शहर में आई है जिसके दर्शन हमें प्राप्त हुए। हमारी परिषद द्वारा उनका सम्मान किया गया और साथ ही आयोजक सतीश बंसल का भी परिषद के सदस्यों द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया।  इस मौके पर परिषद के डॉक्टर पारस जैन  नरेंद्र चाहर उपनिदेशक पशुपालन  अमर सिंह दिनेश कुमार चौधरी एक्स इ एन जलदाय दानाराम गोदारा उप निर्देशक, प्रवीण जैन श्यामलाल कांवलिया सुनील बत्रा सचिन त्यागी लवदीप सिंह विनोद स्वामी रेनू बंसल नरेश सुनील शिबू पिंटू अजय राम रख वर्मा आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।