नशा न करने एवं समाज को जागरूक करने का लिया संकल्प

126

हनुमानगढ़। संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ द्वारा यातायात पुलिस थाना में पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस की नशा रोकथाम में भूमिका विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनडीपीएस कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक एवं संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश दाधीच एवं विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता यातायात थानाप्रभारी विजेंद्र शर्मा ने की। यातायात पुलिस थाना की तरफ से कार्यक्रम प्रभारी इकबाल पठान ने कार्यक्रम का संचालन किया। संकल्प फाउंडेशन के महासचिव विजय सिंह चौहान ने संकल्प फाउंडेशन द्वारा नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु पिछले 1 वर्ष से चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की सराहना की तथा समाज को पुलिस के साथ मिलकर नशे के विरुद्ध कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

मुख्य अतिथि दिनेश दाधीच ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु किए गए कार्याे की प्रशंसा की तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर ट्रैफिक नियमों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के साथ-साथ नशे के विरुद्ध भी समाज में जागरूकता लाने के संबंध में कार्य किए जाने की अपील की तथा साथ ही एनडीपीएस के प्रकरणों में कार्यवाही करने एवं न्यायालय में विधिक प्रावधानों के अंतर्गत अपनी साक्ष्य प्रस्तुत करने के संबंध में जानकारी दी ताकि नशे के अपराधियों को अधिक से अधिक सजा करवाई जा सके। यातायात थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने संकल्प फाउंडेशन द्वारा नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान की सराहना की तथा पुलिस के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ने की अपील की तथा ट्रैफिक पुलिस का नशे के विरुद्ध हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि आगामी कार्यक्रमों मेंहदी ट्रैफिक पुलिस भी ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी को जागरूक करने का कार्य करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।