योग प्राणायाम के साथ दौड़ लगा कर लिया स्वस्थ रहने का संकल्प

0
289

संवाददाता भीलवाड़ा। स्काउट गाइड संबल कार्यक्रम 2020 अच्छा स्वास्थ्य और सेहत के अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट और गाइड कंपनी के स्काउट गाइड ने योग प्राणायाम कर एवं 3 मिनट विद्यालय प्रांगण में दौड़लगाकर अपने आप को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी ने बालकों को योग प्राणायाम कराते हुए स्वस्थ रहने के गुर सिखाएं तथा कहा कि इस कोरोना काल में स्काउट गाइड को अपने आप को स्वस्थ रखते हुए covid-19 अवेयरनेस कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लेकर समाज सेवा करने में अग्रसर रहना
साथ ही स्काउट इको क्लब का स्वच्छता अभियान शुरू
योग प्राणायाम के साथ ही आज हिंदी दिवस के अवसर पर मातृभाषा हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग व सम्मान करने का संकल्प के साथ ही स्काउट इको क्लब सुभाष नगर ने विद्यालय में स्वच्छता अभियान विद्यालय भवन की छतों की साफ-सफाई कर तथा पानी के निकास के रास्तों को साफ कर शुरू किया स्काउट इको क्लब प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत वर्षा काल में क्यारियों एवं इको वाटिका में उगी घास व खरपतवार की सफाई की जाएगी पौधों की कटाई छटाई निराई गुड़ाई करने सौंदर्य प्रदान किया जाएगा तथा कचरा प्रबंधन के तहत विद्यालय में स्थापित कचरा पात्रों की साफ सफाई कर उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा स्वच्छता अभियान में करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शाकिरा बानो का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।