परिक्षार्थियों को दिलाया शिक्षा के लिये आमजन को जागरूक करने का संकल्प

0
212

हनुमानगढ़। बुधवार को आर एस की परीक्षा के चलते विद्यार्थियों के रहने, खाने पीने सहित मेडिकल की व्यवस्था अम्बेडकर नवयुवक संघ द्वारा अम्बेडकर भवन में की गई। प्रातः परिक्षार्थियों को चायन नाश्ते के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के दिखाये मागदर्शन पर चलते हुए समाज व युवाओं को नशे से दुर रहने और गांव गांव ढाणी ढाणी शिक्षा की अलख जगाते हुए जरूरतमंद बच्चों का विद्यालय में दाखिला करवाने सहित शिक्षा से जोड़कर शिक्षित बनाने की भावी आरएएस को शपथ दिलाई। परीक्षा खत्म होने के बाद परिक्षार्थियों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई। भवन में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है । जिलाध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने बताया कि समिति सदस्योें द्वारा प्रत्येक परीक्षा में बाहर से आये परिक्षार्थियों के लिए एक अच्छी परम्परा चलाकर उन्हे हर उचित सुविधा मुहैया करवाने की व्यवस्था की गई है। बुधवार को नवाचार करते हुए समिति के सदस्यों द्वारा सभी भावी आएएस को भविष्य में आरएएस बनने के बाद अपने संघर्ष को याद रखते हुए अन्य परीक्षार्थिया व जरूरतमंद तबके के सहयोग करने व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया। पूर्व जिलाध्यक्ष दौलतराम कालवा ने कहा कि शिक्षा शेरनी का दुध है जो पीयेगा वो ही दहाड़ेगा इसलिये जरूरतमंद तबके को अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़े ताकि समाज व देश शिक्षित हो सके। इस मौके पर   तहसील अध्यक्ष सुमेर सिंह, पूर्व तहसील अध्यक्ष देवीलाल बलान, दौलतराम कालवा, जिला उपाध्यक्ष नारायण नायक, अरूण कंडा, कौशल कुमार, , नारायण वर्मा, रामधन बैरवा, राजेन्द्र कटारिया, सुरजा राम जी रामप्रताप बरनावा हरि सिंह जी ईश्वर जी सुनील कुमार  अर्जुन नायक व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।