महाराजा अग्रसेन की जयंति समारोह पूर्वक मनाई

235
????????????????????????????????????
हनुमानगढ़। महाराजा अग्रसेन की जयंति  गुरूवार को जंक्शन अग्रसैन चौक पर अग्रवाल समाज समिति कार्यकारणी सदस्यों द्वारा समारोह पूर्वक मनाई गई।अग्रजनों ने अग्रसेन चौक पर स्थापित महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया।ततपश्चात महाराजा अग्रसैन भवन में महाराजा अग्रसेन व माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। अग्रवाल समाज समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला व संदीप अग्रवाल ने बताया कि द्वापर युग के अंतिम चरण व कलयुग के शुरुआत में जन्मे महाराजा अग्रसेन राजा बल्लभ सेन के सबसे बड़े पुत्र थे। महाराजा अग्रसेन को अग्रवाल समाज का जनक कहा जाता है। महाराजा अग्रसैन जयंती पर समस्त समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग, उपाध्यक्ष सतीश जैन, सचिव अमरनाथ सिंगला, उपसचिव विक्रम बंसल, कोषाध्यक्ष व पार्षद देवेन्द्र बंसल डिम्पल, विधि मंत्री संदीप कुमार अग्रवाल, प्रचारमंत्री सुरेश मित्तल, संगठन मंत्री नीरज कुमार गर्ग, सदस्य दीपक लड्ढा, मैनेजर राजेश कुमार, संरक्षक मथरादास बंसल, गोरचंद अग्रवाल, भगवानदास बंसल, सुभाष मित्तल, नंदलाल गुप्ता, सुरेश कुमार खुशिया व अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।