संकल्प शक्ति से हो सकता है काया कल्प –  नीना वर्मा

0
128

हनुमानगढ़। जीवन में प्रत्येक व्यक्ति दूसरे के व्यक्तित्व का ही आंकलन करता है व उसमें बदलाव लाना चाहता है लेकिन अगर प्रत्येक व्यक्ति स्वयं का मूल्यांकन कर अपनी  बुराई को अच्छाई में बदलने का संकल्प ले तो यह उसके जीवन में न केवल उसकी समझ को बल्कि उसके ज्ञान व अर्न्तज्ञान को विकसित करता है। यह विचार सैक्रेड हार्ट विद्यालय में ब्रेन विंग्स मंत्रा द्वारा आयोजित माता-शिक्षक संगोष्ठी में विद्यालय प्राचार्या नीना वर्मा द्वारा कहे गए। इस अवसर पर माता अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय में ब्रेन विंग्स मंत्रा द्वारा करवाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से हुए परिवर्तन की सराहना की। विद्यालय के बच्चों ने अभिभावको के समक्ष सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की व बच्चों को कक्षा स्तर पर आयोजित गतिविधियों के आधार पर पुरस्कार वितरित किये गए। सभी अभिभावकों ने विद्यालय के ब्रेन एक्टिविटी कक्ष का अवलोकन किया जहाँ विधार्थी प्रतिदिन ध्यान, चक्रा हिलिंग ,योग व योग निद्रा का नित्य अभ्यास कर अपने जीवन में एक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। यह कार्यक्रम लगातार दो दिन विभिन्न चरणों में चला जिसमें अभिभावकों को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। मंच संचालन शिक्षिका दिव्या शारड़ा, स्वागत उदबोधन किरण शर्मा, और धन्यवाद उदबोधन कुमारी आशीमा ने दिया। राष्ट्र गान के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।