हनुमानगढ़। टाउन के वार्ड 47 के वार्डवासियों ने गुरूवार को जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन कर निजी एम.आर.आई. सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड के संचालक द्वारा वार्ड नम्बर 47 टाउन की गली में बीचो बीच 11000$ वोल्टेज का ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत उपकरण स्थापित करने के विरोध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वार्ड 47 में निजी एम.आर.आई. सीटी स्केन अल्ट्रासाउंड स्थापित है। इसके संचालक द्वारा उक्त संस्थान के पीछे की तरफ वार्ड नम्बर-47 में जहां गली है तथा चौक बना हुआ है, वहां पर 11000$ वोल्टेज का निजी ट्रांसफार्मर व अन्य उच्च तरंग के उपकरण स्थापित किये जा रहे हैं। उक्त वार्ड में बनी गली व चौक पर इस वार्ड के निवासियों बच्चों औरतों बुजुर्गों का आवागमन रहता है जहां पर उक्त ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत उपकरण स्थापित किये जाने से हर समय जान को खतरा उत्पन्न हो गया है तथा कभी भी कोई व्यक्ति इस ट्रांसफार्मर व तारों से निकलने वाली उच्च तरंग की विद्युत की चपेट में आ सकता है। जबकि उक्त संस्थान के संचालक के पास उक्त संस्थान में ही पार्क है तथा इसकी उपरी मंजिल पर भी ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्थान उपलब्ध है. इसके अलावा इस संस्थान के बाहर पार्किंग स्थल भी है। हम वार्डवासियों द्वारा इस संस्थान के संचालक को अपने ही संस्थान में बने पार्क, छत अथवा पार्किंग की जगह में ट्रांसफार्मर स्थापित करने का निवेदन किया लेकिन उक्त संस्थान के संचालक द्वारा ऐसा करने से मना कर दिया है तथा ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत उपकरण स्थापित इस संस्थान के पीछे स्थापित करने पर आमादा है। यदि ऐसा होता है तो हम वार्डवासियों की जान माल को भारी जोखिम उत्पन्न हो जायेगा तथा किसी भी समय दुर्घटनाकारित होने का अंदेशा बना रहेगा। उक्त परिस्थितियों में इस संस्थान के संचालक को संस्थान के पीछे वार्ड नम्बर 47 में जहां चौक व गली है, में ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत उपकरण स्थापित करने से रोका जाना न्यायहित में अति आवश्यक है। वार्डवासियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर निजी एम.आर.आई. सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड के संचालक द्वारा उक्त संस्थान के पीछे वार्ड नम्बर 47 में जहां चौक व गली है, में ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत उपकरण स्थापित करने से रोका जाये। इस मौके पर बबली, जगदीश कुमार, साजिद, समीर, कृष्ण, सीताराम पप्पू, अजय, सीताराम, लोकेश, दीपक, विक्की, साधुराम, धीरज, लालचंद, विनोद, राहुल व अन्य वार्डवासी मौजूद थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।