वार्ड नंबर 16 के वाशिंदे परेशान नगर पालिका क्षेत्र प्रशासन मौन

0
244

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 16 के वाशिंदे टूटी फूटी और कच्ची रोड होने के कारण आवागमन में परेशानी होती है नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 के रहने वाले मुस्ताक अली( पप्पू) ने बताया कि हमने नगर पालिका को कई बार पत्र लिखे हैं मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जहां आज नगर पालिका द्वारा मजबूत सीसी रोडो को तोड़ तोड़कर वापस उसी पर नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है आज तेली मोहल्ला के वाशिंदे भाजपा भाजपा के नेता राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि उनके मोहल्ले में मजबूत और पक्की सीसी सड़क बनी हुई थी जिसे कल तोड़कर वापस नई सड़क बनाई जा रही है एक तरफ जहां पक्की और मजबूत सड़कों को तोड़कर वापस वही रोड बनाए जा रहे हैं वहीं जहां रोड़ों की आवश्यकता है वहां पर रोड नहीं बनाए जा रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।