पंचायत समिति सभागार में स्थाई राहत कैंप के संचालन से कस्बे वासी लाभान्वित

0
107

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार में नोडल अधिकारी एवं हेल्प डेस्क के सदस्य के द्वारा स्थाई महंगाई राहत कैंप में500 में गैस सिलेंडर ,25लाख का चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना, 10 लाख चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, 100 यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री,1000 रुपएकी प्रतिमाह पेंशन, फ्री राशन में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मनरेगा 125 दिन का रोजगार, किसानों को प्रतिमाह दो हजार यूनिट बिजली फ्री जनता को कल्याणकारी योजनाओं का पंजीकरण का लाभ मिल रहा है जानकारी के अनुसार पूर्णिमा पानेरी ने बताया कि राज्य सरकार एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार पंचायत समिति शाहपुरा के ब्लॉक शाहपुरा के स्थाई महंगाई राहत कैंप प्रशासन गांव के संग अभियान 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होंगे जिसके अंतर्गत राज्य सरकार की जनकल्याणकारी फ्लैगशिप योजना की कृयान्वंती के लिए कैंप शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सरकार के 10 मुख्य योजनाएं का पंजीकरण हेल्प डेस्क एंव नोडल अधिकारी के माध्यम से होना हैअस्थाई राहत हेल्पडेस्क के सदस्यों द्वारा योजना में आने वाले लाभार्थियों को दस्तावेज के आधार पर पंजीकृत किया जा रहा है एवं महंगाई राहत कैंप का गारंटी कार्ड प्रदान किया जा रहा है इस कार्य में पंचायत के शिक्षक पूर्णिमा पानेरी, ऋतुराज दाधिच, पिंकी कुमारी मीणा, कंप्यूटर अनुदेशक मनोज कुमार राजोरिया, उषा अशवानी,ज्योत्सना सर्वा, एवं देवेंद्र कुमार के साथ नोडल अधिकारी सत्यनारायण खटीक कल्याणकारी योजनाओं का पंजीकरण कर के सरकार द्वारा गारंटी कार्ड प्रदान कर रहे हैं

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।