Pok में पाक आर्मी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

PoK Human rights violations Pakistan Army ISI Pakistan-occupied Kashmir

330

मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान अधिकृत कश्‍मीर में लोगों का गुस्‍सा पूरे उबाल पर है। यह गुस्‍सा न सिर्फ पाकिस्‍तान सरकार के प्रति है बल्कि इस पूरे क्षेत्र में पाकिस्‍तान की सेना द्वारा चलाए जा रहे के दमनचक्र के खिलाफ भी है।

इस क्षेत्र में स्थित कोटली के लोगों ने आज पाकिस्‍तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह लोग पाक आर्मी और पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इनका आरोप था कि यह दोनों मिलकर इलाके में लोगों पर जुल्‍म ढहा रहे हैं। इसके खिलाफ आज काफी संख्‍या लोग सड़कों पर निकले और पाकिस्‍तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस इलाके में यह पहला मौका नहीं है जब लोगों ने पाकिस्‍तान की सरकार और पाकिस्‍तानी सेना के खिलाफ अपना गुस्‍सा प्रदर्शित किया हो। इससे पहले अगस्‍त में भी पीओके में हुए चुनाव के दौरान धांधली के खिलाफ भी लोग सड़कों पर उतरे थे।

स्थानीय लोगों का आरोप था आईएसआई से मिलकर नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के पक्ष में खुलकर हेराफेरी की और इसी का नतीजा हुआ कि उसे 41 सीटों में से 32 पर जीत मिली। इस दौरान कई जगहों पर पाकिस्‍तान का झंडा भी जलाया गया था।

इस दौरान मुजफ्फराबाद से नीलम घाटी तक के मतदाताओं ने शिकायत की है उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। पीओके के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के नेता बैरिस्टर सुल्तान मोहम्मद चौधरी ने कहा था कि चुनाव में भारी हेराफेरी की गई है। मतदाताओं को खरीदने के लिए जमकर पैसे बांटे गए।