हनुमानगढ़। गुरूवार को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर से संबंधित नर्सेज, एएनएम, और आशा सहयोगिनी के आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। दूसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक निदेशक डॉ. महावीर प्रसाद ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना करके किया। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख हस्तियों का उपस्थित रहना, स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त बनाने का संकल्प दर्शाता है।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानों का आयोजन किया गया। डॉ. राजन सेतिया, डॉ. दिप्ती सिंगला, डॉ. आशा यादव और डॉ. संदीप कुमार ने इस अवसर पर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। इन विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को प्रकृति परीक्षण और फैमिली फोल्डर की पूर्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
प्रकृति परीक्षण से संबंधित व्याख्यान में विशेषज्ञों ने बताया कि यह परीक्षण स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिए आवश्यक होता है। इसके माध्यम से विभिन्न रोगों की पहचान जल्दी की जा सकती है और उनके उपचार के लिए कदम उठाए जा सकते हैं। डॉक्टरों ने इसे सही समय पर स्वास्थ्य जांच करने का एक प्रभावी तरीका बताया।
वहीं, फैमिली फोल्डर के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. सिंगला ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, जिसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य के स्वास्थ्य का पूरा विवरण दर्ज होता है। इस फोल्डर की पूर्ति स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करती है, साथ ही यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए एक प्रभावी औजार साबित हो सकती है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली नर्सेज, एएनएम, और आशा सहयोगिनी ने इन व्याख्यानों से काफी जानकारी प्राप्त की और स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए अपने कौशल को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।