हनुमानगढ़ ।आज अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारियों को सौंपा, जिसमें सरसों, चना, गेहूं, जो,कि फसल बिना शर्त न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकारी खरीद करने की शुरुआत करने को निवेदन किया । इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं तहसील संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने बताया सरसों, गेहूं, चना, जौ कि सरकारी खरीद बिना शर्त शुरू की जाए, सभी धान मंडी में सरसों की फसल आनी शुरू हो चुकी है जबकि समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं हुई है, जिसके कारण किसानों को प्रति क्विंटल 600 से 700 रुपये तक का नुकसान सरसों की फसल में हो रहा है, क्योंकि धान मंडी में बाजार भाव करीब 4600 से 4700 रुपए है जबकि समर्थन मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य सरसों का जो 5450 रुपये है। भाव में इतना ज्यादा फर्क है जिसके कारण रोजाना किसानों की लूट जारी है ।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद के बारे में कोई भी सूचना अभी तक नहीं है इसके साथ-साथ बहुत सी शर्तें खरीद पर लगा रखी है, जिसको पूरा करना किसी भी किसान के बस में नहीं है, क्योंकि एक गिरदावरी पर एक किसान के साथ 25 किवंटल व बाद में 15 क्विंटल सरसों का मापदंड रखा है । आधार कार्ड की बाधाएं समाप्त की जाए, जबकि इस बार एक बीघा में 6 से 7 किवंटल और एक किसान के भी जिसके 10 बीघा है उसके 5000 किवंटल सरसो हुई है ।ऑनलाइन के साथ-साथ बड़ी ठेके पर भूमि लेकर कास्त करने वाले किसानों को भी दिक्कत है जो शर्तें लगी हुई है जिस पर राज्य सरकार विचार करें व केंद्र सरकार में समाजस्य से बिठाते हुए सरसों की सरकारी खरीद बिना शर्त 21 मार्च 2023 से शुरू करें । अखिल भारतीय किसान सभा ने मांग की है कि सरसों की सरकारी खरीद को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय की धान मंडी में पिछले 5 दिनों से किसान पड़ाव लगाए हुए बैठे हैं और इधर मौसम भी खराब है, ऐसी सूरत में किसान की लूट ज्यादा बढ़ जाएगी ।
इसलिए समय रहते हुए किसान के पक्ष में खड़े रहते हुए शर्तो को हटाते हुए सरसों की खरीद शुरू करने, वरना किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा । इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका । इस मौके पर कामरेड सुरेंद्र सिंह, कामरेड बहादुर सिंह चौहान, का. आत्मा सिंह, का. मलकीत सिंह,का.हरजी वर्मा, कामरेड बसंत सिंह, का जगदीश यादव,का अरविंद सिंह मुंशी, संदीप बसोड़, जगतार सिंह, राज कुमार आदि उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।