221

जिले भर में कोरोना थीम पर मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
विद्यार्थियों की जगह शिक्षक और शिक्षिकाओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

हनुमानगढ़। 72 वां गणतंत्र दिवस जिले भर में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण किया। उसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन और तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। राजस्थान पुलिस, थर्ड आरएएसी, होमगार्ड, शारीरिक शिक्षकों की टुकडि़यों ने परेड का भव्य प्रदर्शन किया।जिला कलक्टर ने परेड को सलामी दी। परेड के तुरंत बाद जिला पुलिस लाइन घुड़साल इंचार्ज मांगीलाल भारी और पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर रामस्वरूप बिश्नोई के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने टेट पैगिंग व सलामी के जरिए घुड़सवारी का रोमांचक प्रदर्शन किया।घुड़सवारी के बाद मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती प्रीति जैन, नगर परिषद चेयरमैन गणेशराज बंसल इत्यादि ने गुब्बारे छोड़े। एडीएम अशोक असीजा ने राज्यपाल ने नाम भाषण पढ़ा। भाषण के बाद सांस्कृति कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी गई। इससे पहले जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने सुबह  8.15 बजे ने आवास पर और 8.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। सभी राजकीय कार्यालयों पर कार्यालय अध्यक्षों के द्वारा 8 बजे ध्वजारोहण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वसीम हुसैन, एसपी श्रीमती प्रीति जैन, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेशराज बंसल, वाइस चेयरमैन अनिल खीचड़, पार्षद सुमित रिणवा, एडीएम अशोक असीजा, एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस, राजस्व अपील अधिकारी करतार सिंह पूनियां, सीईओ जिला परिषद रामनिवास जाट, एसीईओ अवि गर्ग, एसडीएम हनुमानगढ़ कपिल यादव, नगर परिषद कमीश्नर श्रीमती पूजा शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू,एसई डिस्कॉम मांगीलाल बिश्नोई, सीडीईओ तेजा सिंह गदराना, डीईओ माध्यमिक हंसराज जाजेवाल, डीईओ प्रारंभिक रामेश्वर गोदारा, एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा, तहसीलदार दानाराम गोदारा, समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में परेड का नेतृत्व रिजर्व पुलिस निरीक्षक श्रीमती मोनिका बिश्नोई ने किया। वहीं थर्ड आएएसी टुकड़ी का नेतृ्त्व उपनिरीक्षक श्री बिशन सहाय, राजस्थान पुलिस पुरूष टुकड़ी का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री चंद्रभान, राजस्थान पुलिस महिला का नेतृत्व श्रीमती संध्या बिश्नोई, राजस्थान होम गार्ड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर श्री हरीश चमोली, शारीरिक शिक्षकों की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर की शिक्षिका कुमारी चंपा रानी ने किया। श्री अजमत अली के नेतृत्व में पुलिस बैंड ने भव्य प्रस्तुति दी। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यार्थियों की जगह शिक्षकों ने ही दी। शिक्षिकाओं की ओर दिए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में घूमर नृत्य पंडित गिरीराज शर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न शिक्षिकाओं ने दी। देशभक्ति गीत पर नरेश अठवाल ने, सांस्कृतिक गीत  एकता में अनेकता की प्रस्तुति पंडित गिरीराज शर्मा के नेतृतव में शिक्षिकाओं ने दी। शिक्षिकाओं में व्याख्याता स्तर से लेकर सभी शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों को शामिल किया गया। इसके बाद जिला खेल अधिकारी श्री सीताराम ने मारवाड़ी गीत पर शानदार प्रस्तुति दी।
पारितोषिक वितरण समारोह का नहीं किया गया आयोजन-  कोरोना को देखते हुए पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन इस बार भी नहीं किया गया। ना ही बुजुर्गों व बच्चों को आमंत्रित किया गया है। समारोह कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद की वीरांगनाओं को भी आमंत्रित नहीं किया गया
झांकियों का किया गया प्रदर्शन- जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, ट्रेफिक पुलिस, नगर परिषद, कृषि, समाज कल्याण विभाग , डेयरी की ओर से विभिन्न थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में  मंच संचालन श्री भीष्म कौशिक और सतीपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की लेक्चरर श्रीमती सरिता राघव की ओर से किया जाएगा।
पत्रकारों और पुलिस-प्रशासन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच- हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह के आयोजन के बाद पत्रकारों और पुलिस- प्रशासन की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन जंक्शन स्थित जिला क्रिकेट क्लब में किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।